Bokaro Steel Plant News: बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूर बुरी तरह घायल,अस्पताल में इलाजरत
जख्मी बिनय कुमार अनस्किल्ड वर्कर हैं।
Contract worker working in Bokaro Steel Plant badly injured news in hindi
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- बोकारो स्टील प्लांट के बीएफ 5 कास्ट हाउस नंबर 9 में अतुल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीन कार्यरत 37 वर्षीय मैकेनिकल ठेका मजदूर बिनय कुमार कार्य के दौरान अनियंत्रित होकर स्लैग के नाले में गिर गया, जिससे वह काफी झुलस गया है।
हादसे की खबर लगते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच कर घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो जनरल हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है। जख्मी बिनय कुमार अनस्किल्ड वर्कर हैं।
(For more news apart from Contract worker working in Bokaro Steel Plant badly injured latest News in Hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)