पंजाब में किसानों के ट्रेन रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन, 203 ट्रेनें प्रभावित, 136 रद्द
किसान संगठन आज अगली रणनीति पर विचार करेंगे.
चंडीगढ़: पंजाब में मुआवजे, न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है. पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठे किसान आज हरियाणा में भी अपना धरना शुरू कर रहे हैं. विभिन्न राज्यों के 19 किसान संगठन आज अंबाला में 20 जगहों पर ट्रेनें रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
किसान संगठन आज अगली रणनीति पर विचार करेंगे. इसके बाद ही साफ होगा कि किसान ट्रैक छोड़ेंगे या वहीं डटे रहेंगे. रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद अंबाला से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि रूट पूरी तरह से बंद हो गए हैं. इसका असर आज 203 ट्रेनों पर पड़ा है.
आज अमृतसर में महिला किसान जुट रही हैं. दोपहर बाद महिलाएं किसानों के समर्थन में ट्रैक पर उतरेंगी. इसके साथ ही किसानों ने 23-24 अक्टूबर को किसानी दशहरा मनाने का ऐलान किया है. इस बीच देशभर में मोदी सरकार और कॉरपोरेट घरानों के पुतले फूंके जाएंगे.