Punjab Farmers Protest : प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज,

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

किसान सीएम आवास के आगे खड़े थे और नारे लगा रहे थे तभी पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां  बरसाने लगी . जिससे कुछ किसान घायल भी हुए हैं.

Punjab Farmers Protest: Lathi charge on protesting farmers,

संगरूर :  अपने हक़ के लिए लड़ रहें किसान  कितने महीनों से सरकार के सामने डट के खड़े है।  वो अपने परिवारों से दूर उनके लिए लड़ रहे है।  आज भी पंजाब के किसान संगरूर में  प्रदर्शनकर रहें थे।  किसान सीएम आवास के आगे खड़े थे और नारे लगा रहे थे तभी पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां  बरसाने लगी . जिससे कुछ किसान घायल भी हुए हैं.

 पंजाब के संगरूर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज 

किसान अपनी मांगों को लेकर संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के आगे पहुंचे थे।