Jalandhar BJP News: जालंधर में आप-कांग्रेस को झटका, कई पार्षद बीजेपी में शामिल
सुशील रिंकू ने कई साथियों को भाजपा में शामिल कराया
Jalandhar BJP News In Hindi: पंजाब के जालंधर से एक दर्जन से ज्यादा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उक्त पार्षद जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का रिश्तेदार था। रिंकू ने चंडीगढ़ के पार्षदों को बीजेपी में शामिल कराया है।
बता दें कि उक्त ज्वाइनिंग से पहले शहर के बाहर एक निजी स्थान पर सभी की बैठक हुई। जिसके बाद आज यानी रविवार को सभी को चंडीगढ़ में शामिल किया गया। बता दें कि रिंकू और अंगुराल बीते दिनों आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज चंडीगढ़ में बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे चर्चित नाम कमलजीत सिंह भाटिया का है। उनके साथ सौरभ सेठ, कविता सेठ, विपन कुमार उर्फ बब्बी चड्ढा, अमित सिंह संधा, मंजीत सिंह टीट, राधिका पाठक, करण पाठक, वरेश मिंटू, हरविंदर लाडा समेत अन्य नेता मौजूद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा में शामिल होते ही रिंकू और अंगुराल ने शहर भर में अपने साथी नेताओं से बातचीत शुरू कर दी है। जिसके बाद कल यानी शनिवार को हुई बैठक के बाद आज कई पार्षदों को बीजेपी में शामिल किया गया। बीजेपी में शामिल होने वाले ज्यादातर पार्षद आप-कांग्रेस के पार्षद है।
(For more news apart from AAP-Congress in Jalandhar, many councilors join BJP news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)