Punjab Open Debate News : शरारती तत्वों ने की महाबहस को ख़राब करने की कोशिश!

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब में एक नवंबर को लुधियाना में महाबहस होने वाली है.

Punjab Open Debate News

Punjab Open Debate News In Hindi: पंजाब के लुधियाना में कल होने वाली महाबहस 'मैं पंजाब बोलदा हा' से पहले बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, महाबहस से पहले शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके चलते लुधियाना में पुलिस प्रशासन ने अलर्ट बढ़ा दिया है।

होंगे बड़े खुलासे

बता दें कि पंजाब में एक नवंबर को लुधियाना में महाबहस होने वाली है. इस बहस को लेकर पंजाब की राजनीती में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. हर किसी की नजर इस बहस पर ही टीकी है।  कल होने वाली इस महाबहस में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने इस बारे में एक्स प्ल्टफॉर्म पर जानकारी दी है.

'मैं पंजाब बोलदा हां'  है महाडिबेट का नाम

गौरतलब है कि बीते दिन पंजाब के सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बहस को लेकर एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें महाडिबेट को नाम दिया था. अपने ट्वीट में सीएम ने कहाथा कि लुधियाना में 1 नवंबर दोपहर 12 बजे  को होने वाली डिबेट का नाम होगा 'मैं पंजाब बोलदा हां' . सी.एम. मान ने ट्वीट में सभी पंजाबियों को इस बहस के लिए निमंत्रण दिया था. 

(For more news apart from PPunjab Open Debate News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)