Punjab Open Debate News :1 नवंबर को होगा बड़ा खुलासा, AAP का दावा!
कल लुधियाना में होनेवाली इस महाडिबेट में पंजाब के तमाम मुद्दों पर बहस होगी,...
1st November Punjab Open Debate News: पंजाब में एक नवंबर को लुधियाना में महाबहस होने वाली है. इस बहस को लेकर पंजाब की राजनीती में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. हर किसी की नजर इस बहस पर ही टीकी है। वहीं अब कल होने वाली इस महाबहस को लेकर पंजाब सरकार ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसे आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. इस पोस्ट में आप ने कहा है कि 1 नवंबर कई बड़े खुलासे होंगे।
सरकार ने ट्वीट कर लिखा ''1 नवंबर को बड़ा खुलासा होगा‼️
-पंजाब में नशा किसने फैलाया?
- गैंगस्टरों को किसने पनाह दी?
- युवाओं को बेरोजगार किसने रखा?
-पंजाब के लोगों को किसने धोखा दिया?
पंजाब की बड़ी बहस में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
ये सभी चिट्ठे कल खुलेंगे! बने रहें''
आपको बता दें कि कल लुधियाना में होनेवाली इस महाडिबेट में पंजाब के तमाम मुद्दों पर बहस होगी, लेकिन इसमें सभी पार्टियां हिस्सा लेंगी या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
(For more news apart from 1st November Punjab Open Debate News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)