Agra Accident: महाकुंभ से लौट रही बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई, 4 की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
Agra Accident 4 Dead Today Latest News In Hindi: आगरा में एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई तथा 20 लोग घायल हो गए। बस वाराणसी से जयपुर जा रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के टुकड़े-टुकड़े हो गए। लोगों ने बस के पिछले हिस्से में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियां तोड़ दीं।
हादसा शनिवार सुबह पांच बजे फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है तथा यातायात को साफ किया जा रहा है।
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। बस में बैठे लगभग सभी लोग घायल हो गए। "पुलिस निजी वाहनों की मदद से आगरा के लोगों को ले जा रही है।"