CM Yogi News: सीएम योगी ने बरेली में 933 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में 1 करोड़ 34 लाख बच्चों ने केवल नामांकन करवाया था .

CM Yogi inaugurated development projects worth Rs 933 crore in Bareilly News In Hindi

CM Yogi inaugurated development projects worth Rs 933 crore in Bareilly News In Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नयी एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने यहां सरकारी विद्यालयों में दाखिले को बढ़ावा देने के लिए 'स्कूल चलो अभियान' और संक्रामक रोगों के उन्मूलन के उद्देश्य से 'विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान' की शुरुआत की। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में लोगों के कल्याण के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'स्कूल चलो अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "2017 में जब बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति को हमने देखा था तो उस समय बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद खराब थी। तमाम स्कूल बंदी की कगार पर थे... स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी की बात तो दूर की कौड़ी थी... 

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में 1 करोड़ 34 लाख बच्चों ने केवल नामांकन करवाया था जिसमें से 60 प्रतिशत बच्चे ऐसे थे जो कभी स्कूल नहीं जाते थे। स्कूल के कायाकल्प होने के बाद उत्तर प्रदेश में आज के दिन पर बीते साल हमने 1 करोड़ 91 लाख बच्चों के अभिभावकों के अकाउंट में 1200 रुपये भेजने का काम किया गया है... बैक, बुक, ड्रेस, आदि अनिवार्य रूप से बच्चों को सरकार द्वारा दिया जाने लगा है और आज बच्चों के मन में आता है कि हां मैं भी इस समाज का नागरिक हूं..."

(For more News Apart From CM Yogi inaugurated development projects worth Rs 933 crore in Bareilly News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)