अभद्र टिप्पणी मामला: CM योगी पर अभद्र टिप्‍पणी पोस्‍ट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

आरोपी युवक फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर अभद्र टिप्पणी की थी। 

Indecent comment case: Youth arrested for posting indecent comment on CM Yogi

बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में बलिया जिले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले किशन यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध  फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक अंजनी सिंह की तहरीर पर किशन यादव के विरूद्ध गत 28 अप्रैल को भारतीय दण्ड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।  सूत्रों ने दर्ज मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि किशन यादव ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर अभद्र टिप्पणी की थी।