नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या
उसके परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
नोएडा: थाना बीटा- दो क्षेत्र के एच्छर गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात को करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मुरादनगर निवासी मोहित कश्यप ने एच्छर गांव में किराये के मकान में पंखे से फंदा लगा लिया है।.
उन्होंने बताया कि युवक को उसके परिजन फंदे से उतार कर ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने पांच वर्ष पूर्व अपने गांव की एक जाटव लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था। कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में था।
उन्होंने बताया कि मोहित जेपी ग्रीन में गार्ड की नौकरी करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।