बहराइच में दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत, बच्ची समेत तीन की मौत
दोनों परिवार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर अपने-अपने घर लौट रहे थे।
बहराइच (उप्र) : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना इलाके में राजापुरकलां गांव के निकट दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार साल की बच्ची एवं एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी ओंकार (40) अपनी पत्नी मैना देवी (38) व सास शबनम (80) को बाइक पर बिठाकर ससुराल से वापस घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति गणेश अपनी चार साल की बेटी अंशिका व पत्नी के साथ बाइक पर सामने से आ रहा था। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में ओंकार (40) तथा शबनम (80) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी, जबकि अंशिका (चार) की देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गणेश, मैना देवी व गणेश की पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार दोनों परिवार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर अपने-अपने घर लौट रहे थे। बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी तथा चालकों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखे थे। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।