UP Crime : घरेलू विवाद के चलते सगे भाई ने चाकू मार कर की छोटे भाई की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..
शाहजहांपुर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते सगे भाई ने चाकू मार कर छोटे भाई की हत्या कर दी । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि बंडा थाने के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाले जालिम सिंह का अपने सगे बड़े भाई जटायु सिंह (27) से घरेलू विवाद था ।
मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया, तभी जटायु चाकू निकाल लाया और उसने चाकू से वार कर जालिम सिंह की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी है।