Uttar Pardesh News: कोबरा को भगाने के लिए घर में जलाया धुआं, फिर जो हुआ उसे देखकर हर किसी की आंखें नम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

घर के मालिक ने कुछ ही समय में अपनी पूरी जिंदगी की कमाई खो दी।

Uttar Pradesh cobra shocking news whole house burnt on fire

Uttar Pradesh cobra shocking news whole house burnt on fire:  यूपी के बांदा में एक घर में कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने उसे भगाने के लिए घर में धुआं जलाया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि घर के मालिक ने कुछ ही समय में अपनी पूरी जिंदगी की कमाई खो दी। परिवार की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।

 पूरी जिंदगी की कमाई  जलकर खाक

यह मामला गिरवां थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव का है. यहां सुबह 10 बजे राजकुमार के घर में एक सांप निकल आया। देखते ही देखते हड़कंप मच गया। उसे भगाने के लिए धुआं किया गया लेकिन कुछ देर बाद घर में आग लग गई। घर जलता देख परिवार में चीख पुकार मच गई। इस पर लोग मौके पर पहुंच गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजस्व विभाग को भी सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार आग से भारी मात्रा में अनाज सहित कुछ पैसे व आभूषण जलकर राख हो गये। घर पर पत्नी और 5 बच्चे हैं. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि इन्हें कैसे पाला जाए.