Uttar Pradesh weather: उत्तर प्रदेश में जमकर हुई ओलावृष्टि, कई जिलों में झमाझम बारिश
दोपहर बार प्रदेश में मौसम बदला और बागपत में जमकर ओलावृष्टि हुई है।
Uttar Pradesh weather news in hindi:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदल गया है। वहीं इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बता दें कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कितनी भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई हैं।
गौर हो की बारिश और ओलावृष्टि को लेकर प्रदेश में मौसम विभाग ने पहले ही इसको लेकर अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद आज दोपहर बार प्रदेश में मौसम बदला और बागपत में जमकर ओलावृष्टि हुई है।
बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब उत्तरी प्रदेशों में देखने को मिल रहा हैं। इससे जहां हरियाणा में भी कई जगहों पर बारिश हुई वहीं उत्तर प्रदेश में भी इसका खासा असर देखने को मिला। जहां आज जमकर पहले बारिश हुई और उसके बाद बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल है।
गौर हो की आने वाले दिनों में इस तरह का ही मौसम रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की गई हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों घर से बाहर निकलते वक्त बारिश से बचने का इंतजामात करे ताकि घर से बाहर जाने पर उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
(For more news apart from Heavy hailstorm in Uttar Pradesh, heavy rain in many districts News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)