CISF में फर्जी तरीके से भर्ती होने आए दो युवक गिरफ्तार
CISF के एक अधिकारी ने दोनों के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में दो मुकदमे दर्ज कराए हैं।
नोएडा (उप्र) : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कांस्टेबल पद के लिए फर्जी तरीके से भर्ती होने का प्रयास कर रहे दो लोगों को सोमवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। CISF के एक अधिकारी ने दोनों के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में दो मुकदमे दर्ज कराए हैं।
ईकोटेक-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि CISF अधिकारी रति इंदौरा ने बीती रात शिकायत दर्ज कराई कि सीआईएसफ की कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए अभ्यर्थियों की एक मई को शारीरिक परीक्षा हो रही थी।
उन्होंने बताया कि विष्णु चाहर नामक व्यक्ति शारीरिक परीक्षा देने के लिए आया। जब बायोमीट्रिक सत्यापन, आधार कार्ड आदि के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि लिखित परीक्षा देने वाला और शारीरिक परीक्षा देने वाला व्यक्ति अलग-अलग है।
उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ अधिकारी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह शारीरिक परीक्षा देने आया सचिन नामक व्यक्ति भी ऐसी ही धोखाधड़ी में शामिल पाया गया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।