UP News: तीन महीने से सैलरी न मिलने पर युवक ने की आत्महत्या
युवक की पहचान डिंपल (24) के रूप में हुई है।
Youth committed suicide due to non-payment of salary News in hindi
UP News: कल पूरे देश में मजदूर दिवस मनाया गया, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा से दुखद खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने वेतन न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान डिंपल (24) के रूप में हुई है।
आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने लिखा कि मैं एक लैब में काम करता हूं. इस कंपनी ने मुझे तीन महीने से वेतन नहीं दिया है. मैं अपनी बीमारी का इलाज कराने में भी असमर्थ हूं.
जिंदगी में बहुत से काम पैसों से होते हैं लेकिन ये कंपनी वो भी नहीं दे रही है. इसीलिए मैंने दुनिया छोड़ने का फैसला किया है.' इस खबर ने दिल को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि इंसान सिर्फ अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करता है लेकिन अगर उसे काम के बदले सैलरी न मिले तो वह क्या कर सकता है.