उप्र : संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी अपनी ही मां की हत्या

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बारा गांव की किशोरी देवी (80) ने कुछ जमीन अपने छोटे बेटे सूरज के नाम लिख दी थी जिस कारण सबसे बड़े बेटे रमापति यादव के साथ विवाद था।

UP: Son killed his own mother in property dispute

देवरिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुंदु थाना क्षेत्र के तुलसी बारा गांव में शुक्रवार सुबह संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी मां की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। बारा गांव की किशोरी देवी (80) के तीन बेटे रमापति, राम केवल और सूरज हैं तथा उसने कुछ जमीन अपने छोटे बेटे सूरज के नाम लिख दी थी जिस कारण सबसे बड़े बेटे रमापति यादव के साथ विवाद था।.

शर्मा ने बताया कि इसी बात को लेकर शुक्रवार तड़के चार बजे रमापति ने मां किशोरी देवी को गला दबा दिया जब वह सो रही थी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है।

शर्मा ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है और तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार आरोपी की तलाश जारी है।