Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को उम्रकैद, कासगंज दंगे में हुई थी मौत
26 जनवरी 2018 को कासगंज में चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी.
Chandan Gupta Murder Case Life imprisonment to 28 accused News in Hindi: 2018 में कासगंज दंगे में मारे गए एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की हत्या मामले में 28 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. लखनऊ एनआईए कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है. गुरुवार को कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था. न्यायमूर्ति विवेकानन्द शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
मामले में आरोपी सलीम गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश नहीं हुआ. शुक्रवार को वह कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. एनआईए कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
26 जनवरी 2018 को कासगंज में चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. चंदन मोदी-योगी के कट्टर समर्थक थे. उनकी मौत के बाद कासगंज में हालात इतने खराब हो गए कि प्रशासन को इंटरनेट बंद करना पड़ा. करीब एक हफ्ते तक हंगामा चलता रहा.
(For more news apart from Chandan Gupta Murder Case Life imprisonment to 28 accused News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)