नोएडा में 10वीं-12वीं के नौ विद्यार्थी सालभर शुल्क देने के बावजूद भी रहे परीक्षा से वंचित
पीड़ित विद्यार्थियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से मामले की शिकायत की है।
नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के एक स्कूल के संचालक द्वारा की गई गड़बड़ी के चलते सालभर शुल्क देने के बावजूद नौ विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये। इस मामले में विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने पुलिस और शिक्षा विभाग से शिकायत की है।
पीड़ित विद्यार्थियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से मामले की शिकायत की है। विद्यार्थियों का आरोप है कि नोएडा के सेक्टर 63 में बिना मान्यता के 12वीं कक्षा तक स्कूल संचालित हो रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को यह मामला उनके संज्ञान में आया और जांच के बाद बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके पास शिकायत आइ है और बीईओ को विद्यालय सील करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोप है कि सरस्वती वंदना एकेडमी ने बिना मान्यता के ही 10वीं कक्षा में एक औ 12वीं कक्षा में आठ विद्यार्थियों का प्रवेश ले लिया। शिकायत के मुताबिक विद्यार्थी वर्षभर से शुल्क दे रहे थे, जबकि उनका उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में पंजीकरण नहीं हुआ था।
छात्रा स्वादिया मंसूरी ने बताया कि प्रवेशपत्र नहीं मिलने पर उसने विद्यालय के खिलाफ सेक्टर-63 थाना, डीआइओएस और बीएसए कार्यालय में शिकायत की। मंसूरी ने प्रधानाचार्य विपिन कुमार और उनके भाइयों पर अपने परिवार को धमकाने का भी आरोप लगाया।