Patna News:वित्तरहित कर्मियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन सातवें दिन भी जारी, डॉ संजीव कुमार सिंह के आवास पर घेराव प्रदर्शन
दोनों माननीय विधानपार्षद द्वारा वित्तरहित धरनार्थियों की मांग को समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री तक पहल करने का आश्वाशन दिया ।
Patna News: प्रदेश के वित्तरहित कर्मियों ने आज डॉ संजीव कुमार सिंह विधानपार्षद एवं संयोजक शिक्षा समिति के आवास पर उनका घेराव किया, मुख्यमंत्री से मिलकर पहल करने की मांग की और वित्तरहित कर्मियों के लिए मासिक वेतन की घोषणा करवाने का आग्रह किया ।
लगभग 2500 से अधिक वित्तरहित कर्मी विधानपार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे, आवास के अंदर धरना प्रदर्शन किया । माननीय विधानपार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह स्वयं कर्मियों के साथ धरना पर बैठ गए । माननीय विधानपार्षद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सारण मो आफाक अहमद भी शामिल हुए ।
दोनों माननीय विधानपार्षद द्वारा वित्तरहित धरनार्थियों की मांग को समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री तक पहल करने का आश्वाशन दिया ।
वित्तरहित कर्मियों को वेतन देना होगा, वित्तरहित कर्मियों को ठगना बंद करो, शिक्षा समिति के अनुशंसा लागू करो, नीतीश है तो निदान है संजीव है तो समाधान है इत्यादि नारों के साथ लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया।
वित्तरहित कर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो हमलोग एनडीए सरकार के खिलाफत करने के लिए राज्य भर में अभियान चलाएंगे।
विदित हो कि अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के संयोजन में अनिश्चितकालीन आंदोलन पटना में जारी है । प्रदेश के हर जिला के कर्मी पटना में पिछले सात दिन लगातार डटे हुए हैं । गांधी मैदान, विधायक आवास परिसर, विधानपार्षद आवासीय परिसर में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है, और सरकार तक अपनी बात डायरेक्ट सीधे पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अनिश्चितकालीन आंदोलन में सभी जिलों के कर्मी शामिल हो रहे हैं । यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बिहार सरकार वित्तरहित कर्मियों के लिए वेतनमान की घोषणा नहीं कर देती है ।
(For more news apart from The indefinite agitation of unfunded employees continued for the seventh day news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)