Fatehpur Train Accident: यूपी के फतेहपुर में रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर, लोको पायलट घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रैक पर रेड सिग्नल था. ऐसे में एक मालगाड़ी को रेड सिग्नल पर रोका गया.

Fatehpur Train Accident two goods trains collide loco pilot injured News In Hindi

Fatehpur Rail accident  two goods trains collide loco pilot injured News In Hindi: उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, इसी दौरान पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से नीचे गिर गया।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रैक पर रेड सिग्नल था. ऐसे में एक मालगाड़ी को रेड सिग्नल पर रोका गया. तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में मालगाड़ी आई और उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों ट्रेनों के पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ट्रैक को साफ किया जा रहा है. हादसा कानपुर और फ़तेहपुर के बीच खागा के पांभीपुर के पास हुआ.

हादसे की वजह से फ्रेट कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई मालगाड़ियां रोक दी गई हैं. कुछ रास्ते बदले गए. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे डीएफसी यानी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुई. इस ट्रैक पर केवल मालगाड़ियां चलती हैं। ऐसे में इस घटना का असर यात्री ट्रेनों पर नहीं पड़ा. रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

(For more news apart from Fatehpur Train Accident  two goods trains collide loco pilot injured News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)