UP News: बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़! रिक्शे के पीछे रस्सी से बांधकर ले जा रहे थे स्कूल, हरकत में आया परिवहन विभाग

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लंबी बहस छेड़ दी है.

 School Children Tied With Rope In E rickshaw at UP's Amroha Video Viral
School Children Tied With Rope In E rickshaw at UP's Amroha Video Viral

UP News: यूपी के अमरोहा में स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा के पीछे रस्सी से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने देश के शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग की पोल खोल दी है.  यह वीडियो सोमवार 1 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद  परिवहन विभाग हरकत में आया और ई-रिक्शा का चालान काटा. वायरल वीडियो अमरोहा के अतरासी रोड का है, जिसमें स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा के पीछे रस्सी से बांधकर स्कूल ले जाया जा रहा है. वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लंबी बहस छेड़ दी है.

दरअसल, सड़क सुरक्षा समिति की टीम ने स्कूली बच्चों को एक ई-रिक्शा में सवार देखा, जिसमें दर्जनों स्कूली बच्चों को असुरक्षित तरीके से ले जाया जा रहा था. समिति सदस्य ने जब ई-रिक्शा को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी। इसके बाद स्वयंसेवकों ने दौड़कर ई-रिक्शा को रोका और उसका वीडियो बनाया. ई-रिक्शा में पीछे जुगारू सीट बनाकर बच्चों को रस्सी से बांध दिया गया था।

CM Arvind Kejriwal News: CM केजरीवाल का जेल से AAP विधायकों के नाम सदेंश, कहा, 'अपने इलाके का दौरा करें'

पकड़े जाने के बाद ई-रिक्शा चालक ने कहा कि रिक्शा उसके चाचा का है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. इसके बाद सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और ई-रिक्शा का 8200 रुपये का चालान काट दिया. साथ ही हिदायत दी गई कि बच्चों की जिंदगी से इस तरह खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए.

(For more news apart from  School Children Tied With Rope In E rickshaw at UP's Amroha Video Viral, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)