उप्र: पुलिस के साथ मुठभेड़ में10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बदमाश 2017 से वांछित था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।.

file photo

नोएडा (उप्र): नोएडा में पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के बाद 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। 

कोतवाली फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि थाना पुलिस रविवार देर रात को सेक्टर 71 के पास वाहनों की जांच कर रही थी और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रुकने को कहा गया, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।  जब पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल बदमाश की पहचान बदायूं निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जो 2017 से वांछित था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।.

 आरोपी के खिलाफ चोरी एवं लूट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल और तमंचा एवं कारतूस बरामद किए हैं।