उप्रः वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 8 लोगों की हुई मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

हादसे में तीन साल का एक बच्चा जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

photo

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने  बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव इलाके में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक कर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।

सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। हादसे में तीन साल का एक बच्चा जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले थे और वाराणसी में पूजा करने के बाद जौनपुर जा रहे थे। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बच्चे का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।.