उप्र : छप्पर में आग लगने से तीन साल की बच्ची की मौत
, आग लगने पर आस पड़ोस के लोग उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जब तक लपटों पर काबू पाया गया, तब तक...
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक छप्पर में आग लगने से तीन साल की एक मासूम बच्ची और एक गाय की जलकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि बहादुरपुर गांव निवासी रामबाबू के छप्पर से बने घर में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। उन्होंने कहा कि छप्पर के नीचे रामबाबू की बेटी नंदिनी सो रही थी और वहीं पास में उसकी एक गाय भी बंधी थी।
सिंह के मुताबिक, आग लगने पर आस पड़ोस के लोग उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जब तक लपटों पर काबू पाया गया, तब तक नंदिनी और गाय की जलकर मौत हो चुकी थी। सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।.