नोएडा में विदेशी छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत, पढ़ाई के लिए आया था भारत
पुलिस हादसा और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
नोएडा : नोएडा की एक सोसाइटी में रह रहे एक विदेशी छात्र की संदिग्ध अवस्था में बुधवार रात मौत हो गई। पुलिस के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जांबिया के एक छात्र की कथित तौर पर आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक मवाबा एम बवालया शारदा विश्वविद्यालय का छात्र था तथा एक फ्लैट में अपने दो दोस्तों के साथ रहता था। उन्होंने कहा कि वे सभी जांबिया के ही निवासी हैं और पढ़ाई के लिए भारत आए हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के परिजनों व जांबिया दूतावास को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस हादसा और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।