पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, भेजा मेल, प्राथमिकी दर्ज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बता दें कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Threatened to kill PM Modi and CM Yogi, mail sent, FIR lodged

नोएडा(उप्र) :  PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.   बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 में एक निजी समाचार चैनल के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की हत्या करने की ‘धमकी’ दी गई है। 

बता दें कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर विजय कुमार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को अज्ञात पते से ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘समाचार चैनल और मीडिया घराने अकसर इस तरह के ई-मेल मिलने की जानकारी देते रहते हैं जिन्हें आम तौर पर उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता। चूंकि इस बार ईमेल में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जिक्र है इसलिए हम सतर्क हैं और ई-मेल भेजने वाले का जल्द पता लगा लेंगे।’’