बैंक में दिनदहाड़े 24 लाख रुपये की लूट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

आरोपी बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। 

Bank robbery of Rs 24 lakh in broad daylight

सीकर:  उत्तर प्रदेश के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निजी बैंक की शाखा में हथियारबंद नकाबपोश दिनदहाड़े 24 लाख रूपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के हरसावा गांव स्थित यस बैंक में हुई जहां हथियारबंद नकाबपोश बैंक में घुस कर बैंककर्मियों को पैसे नहीं देने पर बम उड़ा देने की धमकी दी। 

उन्होंने बताया कि बैंक के एक कर्मचारी ने उसे 1.25 लाख रुपये दिए लेकिन बदमाश ने और पैसे की मांग की। बदमाश कैशियर रूम के अंदर गया और 24 लाख रुपये बैग में रख लिए। आरोपी बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। 

थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया, ‘‘सुबह साढे़ 11 बजे बैंक की शाखा में एक बदमाश बैंक में घुसा । उस दौरान बैंक में कोई ग्राहक नहीं था। बदमाश ने बैंक कर्मचारियों को अपने पास मौजूद बम से उड़ा देने की धमकी दी। वह 24 लाख रुपये की नकदी लेकर भाग गया। मामले की जांच की जा रही है ।’’ उन्होंने बताया कि बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।