बलिया : विवाहिता ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

photo

बलिया (उप्र): बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के राजपूत नेवरी मोहल्ले में कथित तौर पर मायके जाने से रोकने से क्षुब्ध 22 वर्षीय एक विवाहिता ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में उसके पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की सुबह निशा नामक विवाहिता ने ससुराल के एक कमरे में साड़ी को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूत्रों ने बताया कि निशा अपने पति नौसेना कर्मी अमित वर्मा के ड्यूटी पर चले जाने के बाद से मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसके ससुराल के लोग उसकी फौरन विदाई के लिए कथित रूप से तैयार नहीं थे। वे मुहूर्त देखकर विदाई करने को कह रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में निशा के पिता ध्रुव प्रसाद वर्मा की तहरीर पर मृतका के पति अमित वर्मा, सास और ससुर सहित छह लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों ने बताया कि जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के ध्रुव प्रसाद वर्मा की पुत्री निशा का विवाह पिछले साल दो दिसम्बर को हुआ था।