उप्र : पचास हजार के इनामी, हत्या के आरोपी दो भाई गिरफ्तार, छह साल से थे फरार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

उन पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था।

UP: Two brothers accused of murder arrested, carrying a reward of fifty thousand rupees, were absconding for six years

प्रतापगढ़ (उप्र) : उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की प्रयागराज इकाई ने थाना मानधाता क्षेत्र के कैला गांव के निकट हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है जो छह साल से फरार थे और उन पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एसटीएफ उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नावेंदु सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना मानधाता क्षेत्र के कलानी गांव में 15, अगस्त 2018 को खेल के दौरान हुए विवाद में राकेश पासी की लाठी डंडे व गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के नामजद आरोपी सगे भाई कन्हैया तिवारी उर्फ़ आशीष तिवारी उर्फ़ मुन्नू व अनूप तिवारी छह वर्षो से फरार थे । पुलिस ने दोनों भाइयों पर 50-50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था ।

एसटीएफ ने बृहस्पतिवार की देर शाम थाना मानधाता क्षेत्र के कैला गांव के निकट से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किया।