पीलीभीत में रेल की पटरियों पर मिला ITI के छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।

ITI student's body found on railway tracks in Pilibhit

पीलीभीत (उप्र) : जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में रेल की पटरियों पर 20 वर्षीय छात्र का शव मिला है। बरखेड़ा के थाना प्रभारी बृजवीर सिंह के अनुसार, बदायूं जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का छात्र अर्जुन छुट्टियों में ज्योराह कल्याणपुर गांव स्थित अपने घर आया था।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उसका शव रेल की पटरियों पर मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।