नेपाल जा रही पर्यटक बस ट्रक से टकराई, एक महिला की मौत तीन यात्री गंभीर रूप से घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

photo

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के नासिक से श्रद्धालुओं को नेपाल ले जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा और ईसीपुर गांव के बीच की है। उसने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक से बस सुबह तीन बजे के आसपास ईसीपुर गांव के निकट पहुंची थी कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और यह सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

इस दुर्घटना में सुनीता अर्जुन आवरे (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने अन्य यात्रियों को दूसरी बस से वाराणसी रवाना कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक के नींद में होने की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।