UP STF Encounter News: मुख्तार अंसारी के इनामी शार्प शूटर पंकज यादव को यूपी STF ने किया ढ़ेर
. बताया जा रहा है कि पंकज यादव के साथ एक और अपराधी था. वह भागने में सफल रहा.
Mukhtar Ansari's Sharp Shooter Pankaj Yadav was killed in UP STF Encounter News: मथुरा में माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव,जिसपर एक लाख रुपये का इनाम था, को यूपी एसटीएफ ने बुधवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया. यह मुठभेड़ बुधवार की सुबह मथुरा के पूरे थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि पंकज यादव के साथ एक और अपराधी था. वह भागने में सफल रहा.
कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी ताहिरपुर पर दो दर्जन से अधिक हत्या व अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। पंकज यादव पर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह और उसे बचाने वाले सिपाही सतीश कुमार की हत्या का आरोप है.
पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गिरोह के लिए शार्प शूटर के रूप में भी काम करता था। मथुरा पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे फरह के रोसू गांव के पास मुठभेड़ के दौरान पंकज यादव को मार गिराया.
(For more news apart from Mukhtar Ansari's sharp shooter Pankaj Yadav was killed in UP STF encounter, stay tuned to Rozana Spokesman)