उप्र : गौतम बुद्ध नगर पंचायत चुनाव, सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

गौतम बुद्ध नगर जिले में होने वाले आगामी नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

UP: Gautam Buddha Nagar Panchayat elections, preparations started for security

नोएडा (उप्र) :  गौतम बुद्ध नगर जिले में होने वाले आगामी नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके तहत पुलिस आयुक्त ने सूरजपुर स्थित कार्यालय में मंगलवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अभी से तैयारियां करने का निर्देश दिया। पुलिस आयुक्त ने थाना दादरी का भी निरीक्षण किया।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा, ‘‘सूरजपुर कार्यालय में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रविशंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा, पुलिस उपायुक्त अपराध एवं अन्य अधिकारी गणों के साथ आगामी नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से एक बैठक की गई।’’

उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित करने, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

पुलिस आयुक्त ने दादरी थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में मौजूद जनता के नुमाइंदों से बातचीत कर पुलिस की कार्यशैली की प्रतिक्रिया ली। पुलिस आयुक्त ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, डाक कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया।