अमेठी: महिला ग्राम प्रधान तीन फरवरी से लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

सीओ ने बताया कि जगरूप की तहरीर के आधार पर जगदीशपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज पर जांच की जा रही है।

Amethi: Female village head missing since February 3, missing case registered

अमेठी (उप्र) ; अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर लालपुर ग्राम सभा की प्रधान के तीन फरवरी से लापता होने का मामला सामने आया है और इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने जगरूप ने मंगलवार को लिखित तहरीर दी कि उनकी बहू और गोपालपुर लालपुर की ग्राम प्रधान मीना देवी तीन फरवरी से लापता हैं।सीओ ने बताया कि जगरूप की तहरीर के आधार पर जगदीशपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज पर जांच की जा रही है।

महिला प्रधान के ससुर ने कहा कि मीना दो-तीन दिन में लौटने की बात कहकर तीन फरवरी को दोपहर बाद घर से निकली थी, लेकिन वह लौटी नहीं। महिला के पति पवन कुमार ने कहा कि उन्होंने मीना के मायके में भी पता किया, लेकिन वह वहां भी नहीं है।