यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल: मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट के सामने ही गोली मारकर हत्या

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

इस हत्याकांड को लेकर कोर्ट में यू.पी. कानून व्यवस्था को एक बार फिर चुनौती दी गई है।

Gangster Sanjeev Jeeva, close to Mukhtar Ansari, was shot dead in front of the court

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके अलावा दो अन्य लोग गोलियों से घायल हो गए। घायलों में एक पुलिसकर्मी और एक 12 साल की बच्ची शामिल है।

हमलावर वकील के भेष में कोर्ट पहुंचे थे। एक हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया है जबकि दूसरा फरार है।

गौरतलब है कि इस हत्याकांड को लेकर कोर्ट में यू.पी. कानून व्यवस्था को एक बार फिर चुनौती दी गई है। पिछले महीने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अली की भी पुलिस के सामने सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. हमलावरों ने अतीक की हत्या के लिए पत्रकार का भेष बनाया था। आज के मामले में हमलावर वकील के भेष में पहुंचे थे.

संजीव जीवा मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़ा था। विधायक कृष्णानंद राय और ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या में संजीव जीवा का नाम सामने आया था. हालांकि, उन्हें कृष्णानंद रॉय की हत्या में बरी कर दिया गया था। संजीव को पश्चिमी यू.पी. में सबसे खराब अपराधी कहा जाता है।

उन्हें कुछ दिन लखनऊ जेल में रखा गया। उन्हें यहां एक मामले में सुनवाई के लिए लाया गया था। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से ही संजीव माहेश्वरी ने अपनी जान को खतरा बताया था।