Uttar Pradesh News: बलिया में 11 वर्षीय बेटी से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पुलिस के अनुसार देवरिया जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन मुंडेरा गांव के अकरम की ससुराल उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में है।

Uttar Pradesh News One person arrested for raping 11 year old daughter in Ballia

Uttar Pradesh News One person arrested for raping 11 year old daughter in Ballia: बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 51 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी 11 साल की पुत्री के साथ कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार देवरिया जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन मुंडेरा गांव के अकरम की ससुराल उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में है। अकरम की पत्नी अपनी 11 साल की पुत्री को अपने मायके में छोड़कर रिश्तेदारों से मिलने बांगलादेश चली गई थी।

पुलिस का कहना है कि इसी बीच मुंबई में ट्रक चालक की नौकरी कर रहा अकरम ससुराल आया और उसने बेटी के साथ गत एक सितंबर से एक नवंबर तक कथित बलात्कार किया।

पुलिस के मुताबिक मां के लौटने लड़की ने उसे इस घटना की जानकारी दी और फिर वह (लड़की की मां) पुलिस के पास पहुंची।

एक अधिकारी ने बताया कि मां की तहरीर पर उभांव थाने में दो नवंबर को अकरम के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी विपिन सिंह ने पुलिस ने आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर बलिया के एक स्थानीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।(pti)

(For more news apart from Uttar Pradesh News One person arrested for raping 11 year old daughter in Ballia, stay tuned to Spokesman Hindi)