नोएडा : उत्तर प्रदेश रोडवेज की चपेट में आने से चार की मौत, तीन घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

अपर उपायुक्त ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।.

Noida: Four killed, three injured after being hit by Uttar Pradesh Roadways (सांकेतिक फोटो)

नोएडा (उप्र) : नोएडा में बादलपुर थानाक्षेत्र में बीती रात उत्तर प्रदेश रोडवेज की चपेट में आने से हीरो मोटर कंपनी के चार कर्मियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय विशाल पांडे ने बताया कि ये सातों लोग सड़क पार कर रहे थे कि उसी बीच दादरी की तरफ से पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस की चपेट में वे सभी आ गये।

उन्होंने बताया कि इस घटना में संकेश्वर कुमार दास (25), मोहरी कुमार (22)तथा सतीश (22) नामक श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपाल (34) नामक मजदूर की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। उनके अनुसार संकेश्वर बिहार के मुंगेर, मोहरी बिहार के बांका के रहने थे।

उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर रूप से घायल अनुज, धर्मवीर और संदीप को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उनके अनुसार इस दुर्घटना में हताहत हुए ये लोग रात 12 बजे काम कर फैक्टरी से घर के लिए निकले थे। अपर उपायुक्त ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।.