मुजफ्फरनगर : राकेश टिकैत के परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पत्र में कहा गया है कि धमकी देने वाले ने कहा कि आपने दिल्ली में आंदोलन किया था, आपने ठीक नहीं किया। ..

Muzaffarnagar: Rakesh Tikait's family received a bomb threat

मुजफ्फरनगर : किसान नेता राकेश टिकैत के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि दमकी देने वाले ने उनके भाई नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को धमकी भरा फोन किया। मामले की जानकारी मिलने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से जांच की मांग की है. गौरव टिकैत की ओर से मुजफ्फरनगर के भोरकल थानाध्यक्ष को पत्र लिखा गया है.

गुरुवार को लिखे पत्र में गौरव टिकैत ने कहा है कि बुधवार रात करीब सवा नौ बजे से 10 बजे के बीच उनके मोबाइल पर 07217698052 नंबर से एक के बाद एक कई कॉल आईं. फोन करने वाले ने पूरे टिकैत परिवार को जान से मारने की धमकी दी। गौरव टिकैत ने यह भी कहा है कि जिस व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी थी, उसने टेक्स्ट मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी भी दी है।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में राकेश टिकैत ने लिखा है कि हम पिछले 36 सालों से किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली में किसान आंदोलन में हिस्सा लिया। आंदोलन के दौरान भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को धमकी भरे फोन आए।

पत्र में कहा गया है कि धमकी देने वाले ने कहा कि आपने दिल्ली में आंदोलन किया था, आपने ठीक नहीं किया। आप किसानों की बात करना बंद कर दें और पीछे हट जाएं, नहीं तो आपके पूरे टिकैत परिवार पर बमबारी कर दी जाएगी। राकेश टिकैत की तरफ से पूरे परिवार की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. राकेश टिकैत द्वारा लिखे गए पत्र की काॅपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय, यूपी के डीजीपी, सहारनपुर के डीआईजी, मुजफ्फरनगर के एसएसपी को भी दी गई है.