नोएडा: कार डिवाइडर से टकराई, एक छात्र की मौत, चार घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में एक की मौत हो गई और उसके चारों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

Noida: Car collides with divider, one student killed, four injured

नोएडा (उप्र) : नोएडा में बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा सेक्टर के पास एक कार शुक्रवार तड़के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गई और कार में सवार चार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

बीटा-2 थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र अंश स्वरूप (20 वर्ष) और उसके चार अन्य दोस्त कार में सवार होकर तड़के चार बजे के करीब अल्फा सेक्टर के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।. उन्होंने बताया कि इस घटना में अंश की मौत हो गई और उसके चारों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।