UP News: उप्र के 24,576 गांवों में सौ फीसदी घरों में ‘नल से जल’ पहुंचा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 24,576 गांवों में सौ फीसदी घरों को नल से शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। इ

Tap water reaches 100% of the households in 24,576 villages of UP News In Hindi

Tap water reaches 100% of the households in 24,576 villages of UP News In Hindi: उत्तर प्रदेश के 24,576 से अधिक गांवों में 100 फीसदी घरों में नल से स्वच्छ जल की पहुंच सुनिश्चित हुई है। सरकारी बयान से यह जानकारी मिली।

बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 24,576 गांवों में सौ फीसदी घरों को नल से शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। इन गांवों में 79,44,896 कनेक्शन दिए गए, जिसके माध्यम से 4,86,13,240 ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसमें शीर्ष पर मिर्जापुर जिला है। यहां के 1769 गांव ऐसे हैं, जहां 100 प्रतिशत नल से जलापूर्ति हो रही है।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘नमामि गंगे’ व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग पहले ही इस योजना में शीर्ष पर पहुंच चुका है।

कभी पानी की समस्या का सामना करने वाले बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लोगों की पानी की आस उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पूरी हुई। वहीं, पहली बार उत्तर प्रदेश के 24,576 गांवों के हर परिवार तक नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो गई है। शेष अन्य गांवों में भी शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी तेजी से की जा रही है।

हर गांव में ग्रामीण जलापूर्ति व ‘नमामि गंगे’ विभाग की तरफ से 18 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। हर गांव में पांच महिलाएं एफएचटीसी कनेक्शन का कार्य कर रही हैं, जबकि प्लंबर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन आदि के रूप में कौशल प्रशिक्षण कर 13 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इन 24,576 गांवों में भी 18-18 लोगों को सरकार ने रोजगार मुहैया कराया है।

(For More News Apart From Tap water reaches 100% of the households in 24,576 villages of UP News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)