दलित व्यक्ति से चप्पल चटवाने और मारपीट मामले में तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
मामले में अब सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है .
सोनभद्र (उप्र): सोनभद्र जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक संविदा बिजलीकर्मी द्वारा एक दलित व्यक्ति से अपनी चप्पल चटवाने और उसकी पिटाई किये जाने के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी का सहयोग करने वाले तीन अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार किया है . इस मामले में अब सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है .
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गत आठ जुलाई को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे जिनमें विद्युत विभाग का संविदाकर्मी तेजबली सिंह पटेल दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र नामक व्यक्ति को मारने पीटने के साथ-साथ उससे जबरन अपनी चप्पल चटवाता दिख रहा है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट और दलित उत्पीड़न के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर पटेल को रविवार को गिरफ़्तार कर लिया गया था.
सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जांच में यह बात भी सामने आयी कि वारदात में अजय पटेल, रवि यादव और विश्राम विश्वकर्मा नामक लोग भी मुख्य आरोपी का साथ दे रहे थे। अजय और रवि ने वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था जबकि विश्वकर्मा ने इन दोनों को फोन करके मौके पर बुलाया था। इस आधार पर मुकदमे में इन तीनों को भी आरोप बनाते हुए रविवार शाम उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।