UP News: चित्रकूट में डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर विभिन्न राज्यों में आपूर्ति करते थे।
चित्रकूट (उप्र): चित्रकूट जिले की पुलिस ने कर्वी कोतवाली क्षेत्र में 76 लाख रुपये से अधिक कीमत के डेढ़ क्विंटल सूखे गांजा के साथ तीन कथित अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे दो वाहन भी जब्त किए गये हैं।
चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कर्वी कोतवाली पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) लखनऊ की संयुक्त टीम ने रविवार की शाम कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बघौड़ा तिराहे के पास चार पहिया दो संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान एक वाहन से 1.53 क्विंटल सूखा गांजा बरामद किया गया और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त वाहन के पीछे चल रहे दूसरे वाहन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की कीमत 76 लाख, 75 हजार रुपये आंकी गयी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के जगदीशगंज निवासी विजय कुमार गुप्ता, इसी थाना क्षेत्र के अमानपुर निवासी अक्षय और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी राजेन्द्र चक्रधारी के तौर पर की गई है।
शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर विभिन्न राज्यों में आपूर्ति करते थे। उन्होंने बताया कि जिस वाहन से गांजा मिला है उसे राजेंद्र चला रहा था।
उन्होंने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।