Mauritius Pm Visit India News: भारत की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

वाराणसी में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता को लेकर दोनों प्रधानमंत्रियों के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

Mauritius Pm Navinchandra Grand Welcome On Varanasi News In Hindi

Mauritius Pm Navinchandra Grand Welcome On Varanasi News In Hindi: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 10 सितंबर को भारत की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे हैं। वे अपनी इस यात्रा के दौरान वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति का दौरा करेंगे। वहीं इस दौरान उनके स्वागत को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और हाथों में भारत व मॉरीशस का झंडा लेकर उनका स्वागत करते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वाराणसी में एक द्विपक्षीय वार्ता होगी। यह वार्ता दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से हो रही है।

वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए वाराणसी में भव्य तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पूरे रास्ते में ढोल-नगाड़ों और लोक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम गंगा आरती में शामिल होंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे।

गौर हो कि इस दौरान वाराणसी में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता को लेकर दोनों प्रधानमंत्रियों के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगभग 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और पूरे रूट की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत-मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ऐसे में कल प्रधानमंत्री इस दौरान वाराणसी में एक द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होकर उनके साथ वार्ता करेंगे।

(For more news apart from Mauritius Pm Navinchandra Grand Welcome On Varanasi news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)