कोहरे के बीच खड़े ट्रक से टकरायी छात्रों की कार, चालक की मौत! सात छात्र जख्मी
परीक्षा देने के लिये हमीरपुर जा रहे छात्रों की कार बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक की ...
जालौन (उत्तर प्रदेश) : परीक्षा देने के लिये हमीरपुर जा रहे छात्रों की कार बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सात छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि आज सुबह लगभग छह बजे कदौरा कस्बा निवासी आसिफ खान (35) कस्बे में ही रहने वाले सात छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिये अपनी कार से हमीरपुर जिले के कुचेछा ले जा रहा था। रास्ते में कोतवाली क्षेत्र स्थित जोलोपुर—हमीरपुर मार्ग पर आसिफ घने कोहरे के बीच सड़क के किनारे खराब खड़े एक ट्रक को देख नहीं पाया और उसकी कार उससे जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में आसिफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार सभी सात छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।