Patna News: कोहरे में भीषण सड़क हादसा! कंटेनर, स्कॉर्पियो और क्रेटा की टक्कर, पिता-बेटी ने गंवाई जान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

कार में सवार एक परिवार के 4 सदस्य घायल।

Father and Daughter Killed in Fog-Related Crash on Patna’s Bakhtiyarpur–Mokama Highway

Patna News: पटना में बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता और उनकी बेटी शामिल हैं।

हादसा इतना गंभीर था कि स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी छत तक उड़ गई। वहीं, पत्नी और बेटे समेत चार लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो से आगे चल रहे एक कंटेनर का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन बीच सड़क पर रुक गया। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कंटेनर से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे चल रही क्रेटा कार भी उसमें जा भिड़ी।

यह हादसा बाढ़ थाना क्षेत्र के अथमलगोला स्थित फुलेलपुर गांव के पास हुआ। एएसआई अंजनी कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले पिता-बेटी की पहचान बैंककर्मी अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फोरलेन पर बेगूसराय से पटना की ओर जा रहा एक कंटेनर का पिछला टायर फट गया, जिसके बाद वह सड़क किनारे खड़ा हो गया। घने कोहरे के चलते पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो के चालक को कंटेनर दिखाई नहीं दिया और उसने उसमें टक्कर मार दी। कुछ ही देर बाद पीछे से आ रही एक क्रेटा कार भी स्कॉर्पियो से टकरा गई।

(For more news apart from Father and Daughter Killed in Fog-Related Crash on Patna’s Bakhtiyarpur–Mokama Highway news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)