Uttar Pradesh News: विधायकों के साथ अयोध्या पहुंचे CM योगी, रामलला का लिया आशिर्वाद
सपा विधायकों ने इस पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी
Uttar Pradesh CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार एक बार फिर राम लला के दर्शनों के लिए पहुंचे। बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के साथ रामलला के दर्शन किए। विधायकों में बीजेपी के अलावा कांग्रेस और निर्दलीय विधायक भी उनके साथ शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक सुबह लखनऊ से लग्जरी बसों से उत्तर प्रदेश के विधायक अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। वहीं करीब 12 बजे अयोध्या पहुंचे विधायकों ने रामलला के दर्शन किए।
सीएम योगी के साथ कई विधायक पहुंचे राम दरबार
जानकारी के मुताबिक रामलला के दरबार में विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना निषाद सहित भाजपा के तमाम विधायकों के अलावा रालोद के 9 विधायक, सुभासपा के सभी 6 विधायक, निषाद पार्टी के सभी 11 विधायकों के साथ अपना दल एस के सभी 6 विधायक और कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अध्यक्ष राजा भैया भी विधायकों के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। वहीं सपा विधायकों ने इस पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी है।
वहीं अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी रामलला के दर्शन किए, वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था। मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी। मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ"
(For more news apart from Uttar Pradesh News: CM Yogi Reached Ayodhya With State Mlas News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)