Pm Modi News : 18 जून को वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे।
Pm Modi News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा।
भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसका स्थान तय किया जा रहा है।
पटेल ने बताया कि किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लेंगे।
(For more news apart from Prime Minister Modi will come to Varanasi on June 18 news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)