उत्तर प्रदेश : नीजी बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

photo

पीलीभीत (उप्र): जिले के गजरौला पुलिस थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

गजरौला के थाना प्रभारी प्रभास चंद्र ने बताया कि क्षेत्र में कंजाखेड़ा निवासी नवाब (38) अपने मित्र अरमान (25) के साथ घर लौट रहे थे कि सकरिया मोड़ पर एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस घटना में नवाब की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया गया है।