Kalindi Express Incident Case: ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश के मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में...
सतर्क लोको पायलट की मदद से सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, ...
Kalindi Express Incident Case: दो दिन पहले कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के मामले में कानपुर पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
सतर्क लोको पायलट की मदद से सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, क्योंकि ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। मौके पर पेट्रोल की बोतल और माचिस की डिब्बियां भी मिलीं, जो गड़बड़ी का संकेत दे रही हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज की.
यहां एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोमवार रात दो स्थानीय हिस्ट्रीशीटर अपराधियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. मंगलवार को पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. "पूछताछ करने वालों में मुख्य रूप से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग शामिल हैं।"
अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है जो हाल ही में पश्चिम बंगाल से कानपुर आया था.' घटना स्थल का दौरा करने वाले अपर महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने दावा किया कि मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझने की संभावना है.
(For more news apart from Kalindi Express Incident Case: More than two dozen people have been detained in case of attempt to derail the train, stay tuned to Rozana Spokesman)